Flamboyant wicketkeeper-batsman Ishan Kishan on Sunday became the second Indian batsman to slam a half-century on a debut match. In the second T20I against England, Ishan looked calm and composed and reached his half-century in 28 balls at Narendra Modi Stadium. Kishan slammed back-to-back sixes on Adil Rashid’s delivery to reach the milestone. Earlier it was Ajinkya Rahane who slammed a fifty on his debut game against England at Manchester in 2011.
इशान किशन आए और छा गए. अपने पहले ही मैच में इस खिलाड़ी ने दम दिखाया. और लाजवाब बल्लेबाजी की. कमाल की बल्लेबाजी. टीम इंडिया को जीत के लिए मोमेंटम दे दिया. एक दम फीयरलेस क्रिकेट खेली. इशान किशन बतौर ओपनर बल्लेबाज मैदान पर उतरे थे. और अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. अपनी पारी के दौरान चार लम्बे छक्के लगाए. महज 32 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 56 रनों की पारी खेली. पांच चौके और चार छक्के लगाए. इशान किशन किशन ने अपना पचासा भी छक्का लगाकर पूरा किया. जबकि करियर की पहली गेंद पर ही उन्होने चौका लगाकर खाता खोला.
#IshanKishan #TeamIndia #ViratKohli
Category
🥇
Sports