Devdutt Padikkal, Prithvi Shaw might not get selected for ODI Series against Eng !| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago

It seems Devdutt Padikkal will have to wait for his outing in India colors and also Prithvi Shaw’s wait for the return in Men in Blue colors may get a bit long if reports are to be believed. As per sources, both the young bucks may not be included in the Indian squad for the England ODI series.

इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए रविवार 14 मार्च को भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है। इसी बीच हर कोई विजय हज़ारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल को भारतीय टीम में देखना चाहते है। ये दोनों युवा खिलाड़ी इस वक्त गज़ब के फॉर्म में हैं और मैच दर मैच रिकार्ड्स की झड़ी लगा रहे हैं, ऐसे में हर किसी को उम्मीद है की इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा। लेकिन बीसीसीआई सूत्रों की माने तो इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय वनडे टीम में फिलहाल जगह नहीं मिलने वाली इन दोनों को अभी और इंतज़ार करने की जरुरत है।


#INDvsENG #PrithviShaw #DevduttPadikkal

Recommended