रक्तदान शिविर, 600 यूनिट खून जुटाने कालेज में हुआ संवाद

  • 3 years ago
शुजालपुर। शहीद राजगुरु, भगत सिंह व सुखदेव के बलिदान दिवस 23 मार्च पर शुजालपुर के शासकीय जवाहरलाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय व सीटी स्थित युवराज क्लब के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने शासकीय कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम गत दिवस हुआ। महाविद्यालय के पुराने भवन के सभागृह में आयोजित रक्तदान संवाद कार्यक्रम में सिविल अस्पताल सिटी की काउंसलर जया माहेश्वरी ने उपस्थित विद्यार्थियों को बताया कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई शारीरिक कमजोरी नहीं आती है। 23 मार्च को शहर में 2 स्थानों पर रक्तदान शिविर के माध्यम से संकट ग्रस्त लोगों के सहायतार्थ भेजने 600 सौ यूनिट रक्त शुजालपुर से जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। शहर की सभी सामाजिक संस्थाएं व संगठन सामूहिक रूप से प्रशासन द्वारा आयोजित किए जा रहे इस रक्तदान शिविर की तैयारी के साथ ही अधिक से अधिक रक्त संग्रह के लिए युवाओं को तैयार करने में जुटे हुए हैं।