Odisha Assembly में BJP MLA ने सैनिटाइजर पीकर की सुसाइड की कोशिश | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The beginning of the second phase of the budget session in the Odisha Legislative Assembly was quite loud. On Friday, the opposition party BJP and Congress created a ruckus in the House, accusing the state government of irregularity in the purchase of paddy from farmers. During this, BJP MLA Subhash Chandra Panigrahi from Devgarh tried to commit suicide in the Vidhan Sabha itself. He drank sanitizer in the house.


ओडिशा विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत काफी तल्ख रही. शुक्रवार को सदन में किसानों की धान खरीदी में अनियमितता के मुद्दे पर विपक्ष ने खूब हंगामा किया, लेकिन सदन में माहौल उस समय ज्यादा भयावह रूप ले लिया. जब इस मुद्दे पर सरकार का विरोध कर रहे बीजेपी विधायक ने सदन में ही आत्महत्या करने के लिए सैनिटाइजर पीने की कोशिश की. पाणिग्रही की तुरंत डॉक्टरों ने जांच की. फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है.

#OdishaNews #BJPMLASubashPanigrahi #OdishaAssembly