सेमीफाइनल मुकाबले में उज्जैन विजेता

  • 3 years ago
शाजापुर। हायर सेकंडरी ग्राउंड पर खेले जा रहे अंडर 15 अंतर जिला कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को सुबह 9.30 बजे उज्जैन और नीमच के बीच मुकाबला हुआ। इसमें उज्जैन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 89 ओवर खेलते हुए सभी विकेट खोकर 315 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। एसोसिएशन के सह सचिव मनोज आर्य ने बताया उज्जैन के बल्लेबाज दीपक गामी ने 98 रन, आराध्य दुबे ने 45 रन, जबकि ईशान अग्रवाल ने 29 रन बनाए। नीमच की ओर से अमानुल्लाह और माहिल काला ने 4-4 विकेट लिए। दूसरे दिन नीमच के बल्लेबाजों ने बढ़त लेने के लिए धीमी गति से शुरुआत की। इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा और वह 36 ओवर में पूरे विकेट खोकर 80 रन पर ही ऑलआउट हो गई। उज्जैन के गेंदबाज आराध्य दुबे ने 5 विकेट लिए। ईशान अग्रवाल ने चार विकेट लिए। उज्जैन को इस आधार पर पहली पारी में 225 रन की लीड मिली। इसके तहत नीमच को फॉलोऑन दिया गया। नीमच अपनी दूसरी पारी शुरू करने वाला था कि मौसम ने करवट लेते हुए बारिश शुरू हो गई। पिच गीली होने के बाद एंपायर ने उज्जैन को विजेता घोषित कर दिया।

Recommended