ADR Report: Congress का हाल, 4 साल में 170 से ज्यादा विधायकों ने कह दिया Bye-Bye | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
As many as 170 MLAs left Congress to join other parties during the elections held between 2016-2020, while only 18 BJP legislators switched parties to contest the polls in this period, according to a report by poll rights group Association for Democratic Reforms (ADR).

चुनावी एवं राजनीतिक सुधारों की पैराकार संस्था 'एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिकट रिफॉर्म्स' यानी ADR ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि साल 2016-2020 के दौरान हुए चुनावों के समय कांग्रेस के 170 विधायक दूसरे दलों में शामिल हो गए जबकि बीजेपी के सिर्फ 18 विधायकों ने दूसरी पार्टियों का दामन थामा. एडीआर की इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2016-2020 के दौरान पाला बदलकर फिर से चुनावी मैदान में उतरने वाले 405 विधायकों में से 182 बीजेपी में शामिल हुए तो 28 विधायक कांग्रेस और 25 विधायक तेलंगाना राष्ट्र समिति का हिस्सा बने.

#ADRReport #CongressMLA #BJP #OneindiaHindi

Recommended