Norway में US Bomber की लैंडिंग से भड़का Russia, जवाबी कार्रवाई में तैनात की Missile Cruiser Warship

  • 3 years ago
Tension mounting between USA and Russia in Norway: शीत युद्ध (Cold War) की समाप्ति के बाद पहली अमेरिका (USA) और रूस (Russia), यूरोप (Europe) में अपनी बादशाहत को कायम करने को लेकर आमने-सामने हैं। नॉर्वे (Norway) में अमेरिकी परमाणु बॉम्बर्स बी-1 (US Nuclear Bomber B 1) की मौजूदगी से रूस भड़क गया है। बदले की कार्रवाई करते हुए रशिया ने अपनी सीमा (Border) के पास कई खतरनाक मिसाइलों से लैस अपने जंगी जहाज (Missile Cruiser Warship) मार्शल उस्तीनोव (Marshal Ustinov) की तैनाती कर दी है। इस तनातनी को विशेषज्ञ शीत युद्ध के झोंके (Cold War Vibs) के तौर पर भी देख रहे हैं...क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट....

Recommended