गौ-शालाओं में पानी एवं चारे की कमी नहीं आने दे-कलेक्टर

  • 3 years ago
शाजापुर।  जिले की गौशालाओं में पानी एवं चारे की कमी नहीं आने दें। स्थानीय सरपंच जनसहयोग से गौशालाओं के लिए भूसा प्राप्त करने का प्रयास करें। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने गत दिवस समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कही। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री जैन ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों की गौशालाओं का सतत् निरीक्षण करते रहें। किसी भी स्थिति में गौशालाओं में चारे एवं पानी की कमी नहीं आने दें। स्थानीय दानदाताओं से गौशालाओं के लिए भूसा, चारा एवं पानी का सहयोग प्राप्त करें। सभी तहसीलदार गौशाला संचालको की बैठक लेकर गौशालाओं की व्यवस्था की समीक्षा करें। कलेक्टर ने उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. एके बरेठिया को निर्देश दिये कि गौशालाओं के पशुधन के स्वास्थ्य की जाँच के लिए चिकित्सकों की ड्यूटी लगाएं।

Category

🗞
News

Recommended