West Bengsal Election: कभी Left, कभी Mamata के थे Mithun, अब 'Kamal' का थामा दामन | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Actor Mithun Chakraborty, who was once a TMC Rajya Sabha MP, has joined the Bharatiya Janata Party at PM Modi's rally at the Brigade Parade Ground in Kolkata ahead of his address.


बॉलीवुड स्टार अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती एक बार फिर से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं में हैं। करीब पांच सालों तक राजनीति से दूर रहे मिथुन चक्रवर्ती रविवार को भाजपा में शामिल हो गए। इस तरह बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले ममता बनर्जी के एक और सिपहसालार की बीजेपी में एंट्री हो गई। मिथुन चक्रवर्ती की बात करें तो वो एक समय तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्यसभा सांसद थे। उन्हें सक्रिय राजनीति में लाने का श्रेय भी ममता बनर्जी को जाता है।


#MithunChakraborty #MamataBanerjee #WestBengalElections #OneindiaHindi

Recommended