Operation Cactus: जब India Commandos ने Maldives में चलाया था सफल Operation | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
मालदीव में अप्रवासी अब्दुल्ला लुतूफी ने अब्दुल गयूम सरकार के तख्ता पलट की साजिश रची थी. इसमें उसका सहयोग श्रीलंका आधारित अलगाववादी संगठन पीपल्स लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ तमिल ईलम ने किया था. उस वक्त नवंबर 1988 की शुरूआत में हथियारबंद लड़ाके वॉटरबोटों के जरिए राजधानी माले पहुंच गए. वहां विद्रोहियों द्वारा अहम सरकारी बिल्डिंगों, एयरपोर्ट, पोर्ट, कम्यूनिकेशन सेंटर पर कब्जा कर लिया गया. कई नेता उनके कब्जे में आ गए. तब PLOTE के 80 लड़ाकों ने हिंद महासागर के जरिए मालदीव में घुसकर बमबारी की थी. उग्रवादी तत्कालीन राष्ट्रपति मामून अब्दुल गय्यूम तक पहुंचना चाहते थे. लेकिन इसी बीच गय्यूम ने कई देशों समेत नई दिल्ली को इमरजेंसी संदेश भेजा. भारत भेजा गया संदेश सीधा तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी तक पहुंचा. और सबसे पहले वही हरकत में आए.

30 years ago, in 1988, a Maldivian group led by Abdullah Luthufi attempted to overthrow the government in Maldives. The group was aided by armed mercenaries of the People's Liberation Organisation of Tamil Eelam (PLOTE), a Sri Lankan Tamil secessionist organisation.

#OperationCactus #Maldives #RajivGandhi #OneindiaHindi

Recommended