Kissa Puran: Shiv Ji ने Mata Parvati से इस वजह से किया विवाह, चौंका देगा रहस्य| Boldsky

  • 3 years ago
Tarakasura was an asura. He meditated hard. Abandoned food and water. He wished that he would be invincible in all three worlds. Be ajar and become immortal. He meditated hard for this purpose. Brahma ji appeared visually. Ask - tell me what you want. Tarakasura said- If you want to give me a boon then give it so that I do not die. I become immortal. Brahma ji said - this is not possible. The end of what has come is inevitable. Tarakasura said that I want this boon. Brahma Ji returned without boon. Tarakasura continued his tenacity. After a few days, Brahma ji came again. Tarakasura reiterated this desire. This is what happened three times in this way. Tarakasura thought wickedly that he would ask for a boon that would work and could not be affected. He told Brahma ji that if he then it should be through the son born to Shankar ji's Venus, otherwise not. Know Lord Shiva Mata Parvati Vivah Rahasya Full Video.

एक असुर था तारकासुर। उसने कठोर तप किया। अन्न-जल त्याग दिया। उसकी इच्छा थी कि वह तीनों लोक में अजेय हो जाए। अजर हो जाए और अमर हो जाए। इसी उद्देश्य से उसने कठोर तप किया। ब्रह्मा जी ने साक्षात दर्शन दिए। पूछा-बताओ तुम्हारी क्या इच्छा है। तारकासुर बोला- मुझे आप वरदान ही देना चाहते हैं तो यह दीजिए कि मेरी मृत्यु न हो। मैं अमर हो जाऊं। ब्रह्मा जी बोले- यह संभव नहीं। जो आया है, उसका अंत अवश्यंभावी है। तारकासुर ने कहा कि मुझे तो यही वरदान चाहिए। ब्रह्मा जी बिना वरदान के लौट गए। तारकासुर ने अपना तप जारी रखा। कुछ दिन बाद फिर ब्रह्मा जी आए। तारकासुर ने अपनी यही इच्छा दोहराई। इस तरह तीन बार यही हुआ। तारकासुर ने कुटिलता से विचार किया कि वह ऐसा वरदान मांगे, जिससे काम भी हो जाए और उस पर आंच भी न आए। ब्रह्मा जी से उसने कहा कि यदि उसकी मृत्यु हो तो शंकर जी के शुक्र से उत्पन्न पुत्र के माध्यम से ही हो, अन्यथा नहीं। जानें भगवान शिव माता पार्वती विवाह का रहस्य जानकर उड़ जाएंगे होश ।

#ShivParvatiVivahRahasya #KissaPuran