Kisan Andolan के 100वें दिन और Women's Day पर Farmers का ये है प्लान | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The agitation of farmers is continuing with regard to the new agricultural law. Soon the movement will complete 100 days. Meanwhile, Yogendra Yadav of United Kisan Morcha has made a big announcement. He said, we have had meetings with 10 trade organizations. On March 15, workers and workers from all over the country will take to the streets and protest outside the railway stations to protest against the privatization of the government sector.

नए कृषि कानून को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. जल्द ही आंदोलन को 100 दिन पूरे हो जाएंगे. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा के योगेंद्र यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा, 10 ट्रेड संगठनों के साथ हमारी मीटिंग हुई है। सरकार सार्वजनिक क्षेत्रों का जो निजीकरण कर रही है उसके विरोध में 15 मार्च को पूरे देश के मजदूर और कर्मचारी सड़क पर उतरेंगे और रेलवे स्टेशनों के बाहर जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे
#KisanAndolan #YogendraYadav #oneindiahindi

Recommended