Chhattisgarh: Naxal-hit area के बच्चों ने किया हैरतअंगेज Mallakhamba, देखें Video । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
A Chhattisgarh Armed Force (CAF) constable is providing ‘Mallakhamba’ training to children in the forests of Abujmarh in Chhattisgarh’s Narayanpur district which is hit by the Naxalite violence. The tribal population is deprived of basic facilities like water and electricity even today.

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबुझमार में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मलखंभ का हैरत अंगेज प्रदर्शन देखकर लोगों ने दांतो तले उंगली दबा ली। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के कांस्टेबल बच्चों को मल्लखम्बा की ट्रनिंग दे रहे है, बता दें कि ये क्षेत्र नक्सली हिंसा की चपेट में है। आदिवासी आबादी आज भी पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। सभी बाधाओं को पार करते हुए इन बच्चों ने सभी को अपनी परफॉर्मेंस से हैरानी में डाल दिया है।

#Mallakhamba​ #JapanOlympics​ #ChhattisgarhArmedForce​ #Narayanpur​