Uttar Pradesh: यूपी के प्राइमरी स्कूल आज से अनलॉक, कोरोना गाइडलाइन के साथ लगेंगी क्लास

  • 3 years ago
कोरोना महामारी के बाद हुए लॉकडाउन में अधिकतर स्थान खोल दिए गए, लेकिन प्राइमरी स्कूल अभी तक बंद थे. अब उत्तर प्रदेश के कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूलो को आज से खोलने की अनुमति दे दी गई है. साथ ही कहा गया है कि स्कूल खोलने के दौरान सरकार कोरोना गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन किया जाए.
#SchoolReopen #UPSchoolreopen #Schoolreopen #Uttarpradesh