Gorakhpur चिड़ियाघर में दहाड़ेंगे ‘पटौदी व मरियम’, देखें Video

  • 3 years ago
इटावा लायन सफारी से दो बब्बर शेर (एक नर व एक मादा) रविवार को गोरखपुर चिड़ियाघर लाए गए हैं। निदेशक लायन सफारी राजीव मिश्र के मुताबिक शनिवार देर रात बब्बर शेर भेजे गए थे, जो रविवार सुबह गोरखपुर पहुंच गए हैं। शेरनी का नाम मरियम है। शेर को पटौदी नाम से बुलाते हैं।