कुम्भ 2021-वृन्दावन में कुम्भ पूर्व वैष्णव बैठक का पहला शाही स्नान सकुशल सम्पन्न

  • 3 years ago
कुम्भ 2021-वृन्दावन में कुम्भ पूर्व वैष्णव बैठक का पहला शाही स्नान सकुशल सम्पन्न
#Kumbh2021 #pahla sahi asnan #hua sampann
मथुरा वृंदावन में आयोजित किए जा रहे कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक का पहला शाही स्नान सकुशल संपन्न हुआ। हजारों साधु संतों ने मां यमुना के जल में डुबकी लगाकर अपने आप को कृतार्थ किया। शाही स्नान के चलते जिला प्रशासन के द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। शनिवार को कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक का पहला शाही स्नान का समापन हुआ। शाही स्नान से पूर्व अनी तीनों अखाड़ों के महामंडलेश्वर और हजारों साधु संतों ने कुंभ मेले प्रांगण के साथ-साथ वृंदावन नगर में ढोल नगाड़ों के साथ ऊंट और घोड़ों पर बैठकर शाही सवारी निकाली गई।

Recommended