Balakot Airstrike: 26 फरवरी 2019 को Pak में उस दिन क्या हुआ था? जानिए पूरी कहानी | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Exactly two year ago, India carried out a daring airstrike at Balakot to signal that Pakistan’s terrorism export would no longer be cost-free. Internationally, this marked the first-ever conventional military attack by a nuclear-armed nation on the undeniably sovereign territory of another nuclear-weapons State. The fact that Indian warplanes, unchallenged, struck a deep target in Khyber Pakhtunkhwa province led an apprehensive Pakistan to close its airspace to all international overflights for months thereafter.

26 फरवरी का दिन भारत के इतिहास में एक अहम दिन के रूप में दर्ज है. क्योंकि ये वही दिन है जब भारत के जांबाजो ने दुश्मनों को उसके घर में घुसकर मारा था. ये वो दिन है जब देश के शूरवीरों ने दुश्मन को अपना पराक्रम दिखाया था. ये वो दिन है जब देश के वीर सपूतों ने आतंकियों के खूनी खेल का मुंहतोड़ जवाब दिया था. दरअसल 14 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के सहयोग के जैश-ए मोहम्मद के आतंकियों ने कश्मीर के पुलवामा में भीषण IED बलास्ट कर CRPF के 40 जवानों को शहीद कर दिया था. आतंकियों के इस कायराना हमले से पूरा देश दहल उठा. देशभर में लोग सड़क पर आकर पाकिस्तान से बदला लेने की मांग करने लगे. देशभर में गम और गुस्से का ऐसा गुबार था जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता था.

#PulwamaTerrorAttack #BalakotAirStrike #OneindiaHindi

Recommended