• 3 years ago
भारत में पाकिस्तान के पूर्व हाई कमिश्नर अब्दुल बासित (Abdul Basit) के बयान का शोभा डे (Shobhaa De) ने खंडन किया है. उन्होंने बासित को झूठा बताया और कहा है कि वो भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. शोभा डे ट्विटर पर एक वीडियो में कहती सुनाई दे रही हैं कि आम तौर पर वो बासित की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया नहीं देतीं, लेकिन इस बार उसके झूठ का पर्दाफाश करना बहुत जरूरी है. खास तौर पे तब जब बासित न केवल उन्हें बल्कि भारत को भी बदनाम करने के लिए एक कहानी बना रहा है.

Category

🗞
News

Recommended