• 3 years ago
Bahula Chaturthi 2019: हिंदी पंचांग के अनुसार भादों माह के कृष्णपक्ष की चतुर्थी को ही बहुला चौथ कहते हैं. इस बार यह व्रत 19 अगस्त को है. यह व्रत संतान की रक्षा के लिए किया जाता है. भादों माह की चतुर्थी के दिन पुत्रवती स्त्रियां अपनी संतान की सुख-शांति-समृद्धि की रक्षा के लिए यह उपवास रखती हैं. मान्यता है कि इस व्रत को करने से संतान पर आनेवाले कष्ट दूर होते हैं. करवा चौथ की तरह बहुला चौथ का भी व्रत होता है.

Category

🗞
News

Recommended