Bigg Boss 13 Episode 9 Updates | 10 Oct 2019: सलमान खान (Salman Khan) के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss Season 13) का हर गुजरते दिन के साथ रोमांच बढ़ता ही जा रहा है. घर में 11वें दिन पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और आरती सिंह (Arti Singh) के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं होती है. जिसके बाद उनका झगड़ा सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी होता है. इस बहस के बाद आधे से ज्यादा घर उनके खिलाफ हो गया है.
ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.
ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.
Category
🗞
News