रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने लद्दाख में कर्नल चेवांग रिनचेन ब्रिज का उद्घाटन किया. ये उद्घाटन उन्होंने 21 अक्टूबर को किया. कर्नल चेवांग रिनचिन पुल सर्वाधिक ऊंचाई वाला स्थायी पुल है, जिसकी लंबाई 1,400 फुट है. राजनाथ सिंह ने ये भी बताया कि सियाचिन एरिया को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. राजनाथ सिंह ने भारत और चीन के बॉर्डर के बारे में भी बात की.
Category
🗞
News