Bigg Boss 13 Episode 57 Updates | 18 Dec 2019: Shefali Bagga ने पूरे घर से की लड़ाई

  • 3 years ago
Bigg Boss 13 Episode 57 Updates | 18 Dec 2019: शेफाली बग्गा (Shefali Bagga) पूरे घरवालों को परेशान कर देती हैं. कप्तानी टास्क में जिन्होंने भी उनका साथ नहीं दिया था, वो सबको परेशान करने में लग जाती हैं. कभी वो बर्तन की आवाज़ करती हैं तो कभी घरवालों का कंबल खींच लेती हैं. इसके बाद विकास गुप्ता (Vikas Gupta), सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और अरहान खान (Arhaan Khan) मिलकर उन्हें बाथरूम में बंद कर देते हैं.
ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.

Recommended