Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar 02 | 18 Jan 2020: Salman ने Paras को किया एक्सपोज

  • 3 years ago
Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar 02 | 18 Jan 2020: सलमान खान पारस छाबड़ा पर बेहद नाराज हैं क्योंकि उन्होंने शहनाज गिल के पिता को अपशब्द कहा. माहिरा के साथ उनकी नजदीकियों को लेकर भी सलमान ने उन्हें फटकारते हुए कहा कि ये दोस्ती भी हद के पार जा रही है. सलमान माहिरा से कहते हैं कि उनोने आकांक्षा पूरी से कहा था कि गेम में आगे जाने के लिए वो घर में फ़्लर्ट भी कर सकते हैं इसलिए उन्हें सीरियसली नहीं लिया जाना चाहिए.

Recommended