लखीमपुर खीरी: चौराहे पर शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन

  • 3 years ago
शहर में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना पाकर जब मायके वाले पहुंचे तो उसका शव जिला अस्पताल में था। मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस को तहरीर दी है। शहर के मोहल्ला प्रकाश नगर में रहने वाली कमला देवी पत्नी नरेश सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी पारो उर्फ चुन्नी की शादी 30 जनवरी 2020 को द्वारिकापुरी निवासी विजय के साथ की थी। मायके वालों ने अपनी हैसियत के मुताबिक शादी में दान दहेज भी दिया था। लेकिन इससे ससुराली खुश नहीं थे और वह आए दिन अतिरिक्त दहेज लाने के लिए चुन्नी से कहते थे। जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह उसके साथ मारपीट करते थे। कमला ने बताया कि अभी कुछ समय पहले उनकी बेटी घर आई थी और अपनी जान को खतरा बता रही थी। सूचना पाकर जब वह मौके पर पहुंची तो चुन्नी की लाश जिला अस्पताल में थी। परिजनों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।