MP के सीधी में बड़ा सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस नहर में गिरी, रेस्‍क्‍यू जारी

  • 3 years ago
भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी में मंगलवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां सतना जा रही एक बस अनियंत्र‍ित होकर नहर में गिर गई। जानकारी के मुताबिक, बस में 54 लोग सवार थे। नहर से 7 यात्रियों को निकाला जा चुका है, जबकि अन्य का रेस्क्यू किया जा रहा है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना के बाद सीधी के डीएम से बात की। उन्होंने डीएम को रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश देते हुए बाणसागर डैम से नहर की ओर आ रहे पानी को रोकने की बात कही। सीएम के निर्देश मिलने से पहले ही मौके पर क्रेन समेत बचाव कार्य में जरूरी आवश्यकताओं को घटना स्थल तक पहुंचा दिया गया। मुख्‍यमंत्री ने ट्वीट किया, 'सीधी में सतना जा रही बस के नहर में गिरने से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के काल कवलित होने के समाचार से बहुत दु:ख हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और लापता लोगों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं।'

Category

🗞
News

Recommended