London: Oxford में India का डंका, Rashmi Samant बनीं Student Union President | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Rashmi Samant, an alumna of Karnataka’s Manipal Institute of Technology, was elected as the Oxford University Student Union president on Thursday. Samant, a student of MSc in energy systems at Linacre College, is also the first Indian woman to ever hold the position.

कर्नाटक के मनिपाल की रश्मि सामंत ऑक्सफर्ड स्टूडेंट यूनियन की अध्यक्ष चुनी गई हैं। रश्मि पहली ऐसी भारतीय महिला हैं जिन्होंने लंदन की ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में यह पद हासिल किया है। मनिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी की पूर्व छात्रा को बाकी तीन प्रतिभागियों को मिले कुल वोटों से भी ज्यादा वोट मिले हैं। रश्मि सामंत ऑक्सफर्ड विश्वविद्यालय के लिनकेयर कॉलेज में Energy Systems में MSC की छात्रा हैं।

#RashmiSamant #OxfordStudentUnionPresident #OneindiaHindi