खिलाड़ियों ने दिखाए कबड्डी के दाव पेच, देखने वालों को भी आ गया मजा

  • 3 years ago
शाजापुर। सलसलाई में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इसमें पहले दिन आठ टीमों ने सहभागिता की बजरंग क्लब के तत्वाधान में स्वर्गीय पहलवान कमल सिंह राजपूत राधेश्याम वीरेंद्र राजपूत की स्मृति में कबड्डी प्रतियोगिता की जा रही है शुक्रवार को इसका शुभारंभ हुआ प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार 11,000 दूसरा 5000 और तीसरा ढाई हजार रुपए है प्रतियोगिता में जिले के शुजालपुर, गुलावता बाडीगांव पोलाय खुर्द, पुवारिया सहित अन्य गांव की कुल मिलाकर 8 टीमों ने हिस्सा लिया और बेहतर खेल का प्रदर्शन किया।