नगर और ग्राम रक्षा समिति सदस्यों को सिखाएं आपदा से निपटने के गुर

  • 3 years ago
शाजापुर पुलिस लाइन परिसर में गुरुवार को ग्राम एवं नगर रक्षा समिति सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें उनको आपदा के समय आम लोगों की मदद किस तरह की जाए इसके बारे में बताया गया दूसरी ओर उन्हें घरेलू वस्तुओं से आपदा के समय बचाव की सामग्री बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। एक दिवसीय शिविर के दौरान एसपी पंकज श्रीवास्तव ने भी समिति सदस्यों को आपदा या विपरीत परिस्थिति में बरती जाने वाली सावधानी की जानकारी दी वहीं पुलिस महकमे के विशेषज्ञों ने बाढ़ के दौरान पानी की बोतल और स्टील के डिब्बों से लाइफ जैकेट बनाने के साथ गैस सिलेंडर में रिसाव होने पर उस पर कैसे काबू पाया जाए इस बारे में जानकारी दी।

Recommended