कुरैशी इलेवन ने जीती टैनिस बाल क्रिकेट बॉल प्रतियोगिता

  • 3 years ago
शाजापुर। शिवाय फ्रेंड्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित पांच दिनी टैनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन कुरैषी इलेवन सारंगपुर की जीत के साथ हुआ, जिसमें फायनल मुकाबले में मुकेष इलेवन चिड़ावद को हराकर 51 हजार रूपए का प्रथम पुरस्कार जीता। उक्त प्रतियोगिता का आयोजन स्व. घासीराम श्रीवास्तव, स्व. रामचंद्र गुप्ता, स्व. धापूबाई पाटीदार, स्व. आषादेवी गुप्ता, स्व. मालती देवी शर्मा, स्व. विपिन शर्मा की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया था। जिसकी ईनामी राषि मोहन बड़ोदिया के पूर्व सरपंच अमित गुप्ता, वर्तमान सरपंच जगदीष पाटीदार, सुभाष श्रीवास्तव, नीतेष गुप्ता, जगदीष गुर्जर, रायसिंह मेवाड़ा, सचिन शर्मा, पवन गुप्ता, मोनू हुरकट द्वारा प्रदान की गई। मैन आॅफ द सीरीज का पुरस्कार 5555 रू. ग्राम पंचायत मोहना सरपंच सत्यनारायण जामलिया की ओर से प्रदान किए गए। इस टूर्नामेंट में अंपायर की भूमिका का निर्वहन फुटबाल कोच बंटू शर्मा ने निभाई, रवि पाटीदार, मांगीलाल मालवीय, पवन दायमा द्वारा निभाई गई। यह जानकारी आयोजक नितिन शर्मा ने दी।