Kisan Andolan: Red Fort पर क्यों फहराया धर्मिक झंडा, हर राज उगल रहा Deep Sidhu | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
According to the Delhi Police sources, Sidhu used to share his videos to the woman in question, who in turn used to upload them on his Facebook account. The woman is also believed to be an actress. Actor-turned-activist Deep Sidhu, who has been arrested for his alleged involvement in the Red Fort violence on January 26 in the national capital.

लाल किला कांड का मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद दिल्ली की एक अदालत ने 7 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. अब पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है. इस दौरान दीप सीद्धू ने उन तमाम राज को उगला है, जो उसने 26 जनवरी और उसके बाद किया. दीप सिद्धू ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने पहले ही साजिश रची थी कि वो लाल किला और यदि संभव हो तो इंडिया गेट तक पहुंचने की कोशिश करेगा.

#FarmersProtest #DeepSidhu #DelhiPolice #OneindiaHindi

Recommended