अनियंत्रित होकर खेत में ट्यूबवेल से टकरायी बस, कई यात्री चोटिल

  • 3 years ago
शामली। दिल्ली से चलकर लुधियाना जा रही सवारियों से भरी एक प्राईवेट बस हाईवे से उतकर कर खेतों में जा घुसी और ट्यूबवेल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में करीब एक दर्जन यात्री चोटिल हो गए, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद रवाना कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली, लेकिन बस का चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस ने सवारियों को दूसरी बस में बैठाकर रवाना कर दिया। रविवार की शाम एक प्राईवेट बस दिल्ली के कश्मीरी गेट से सवारियां भरकर लुधियाना के लिए रवाना हुई। बताया जाता है कि जब वह शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा के निकट पहुंची तो इसी दौरान तेज गति से दौड रही बस से चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस खेत में उतरकर वहां लगी ट्यूबवैल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे से बस में सवार करीब दर्जन भर यात्रियों के घायल हो जाने से कोहराम मच गया। मामले की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का उपचार कराकर सभी सवारियों को गंत्वय के लिए रवाना किया। पुलिस ने बस के चालक व परिचालक की तलाश शुरू कर दी है।