अधिवक्ता संघ का चुनाव परिणाम हुआ घोषित

  • 3 years ago
बाँदा में अधिवक्ता संघ के चुनाव का परिणाम आज देर शाम घोषित हो गया । अबकी बार कांटे की टक्कर के बाद अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पद पर एजाज अहमद ने जीत दर्ज कराई । काउंटिंग के दौरान कई बार एजाज और प्रतिद्वंदी प्रत्याशी आगे पीछे होते रहे । विजयी अधिवक्ता संघ अध्यक्ष को समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं । दरअसल शाम 5 बजे से अधिवक्ता संघ सभागार में मतों की गिनती शुरू हुई ।

अधिवक्ता संघ के अंतिम राउंड का परिणाम घोषित करने में देरी होने पर अधिवक्ता काउंटिंग स्थल पर जा पहुंचे । इल्डर्स कमेटी ने एजाज अहमद को अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किया । एजाज अहमद को 482 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी रामलखन राजपूत को 478 वोट हासिल हुए । इस तरह से 7 मतों से एजाज अहमद की जीत हुई । रि-काउंटिंग में भी एजाज अहमद ने बाजी मारी । वहीं महासचिव पद पर सत्यदेव त्रिपाठी ने जीत हासिल की, उनको 430 वोट मिले, उनके प्रतिद्वंदी राजेंद्र सिंह परिहार को 305 वोट मिले । विजयी प्रत्याशियों को उनके समर्थकों ने फूल-मालाएं पहनाईं, उनका स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं ।

Recommended