Happy Rose Day: यहां जानें क्या है Rose Day और इसे क्यों मनाया जाता है ? । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Rose Day on February 7, marks the beginning of Valentine's week. On this auspicious day, roses are gifted to the special one, celebrating love and affection. It is said that the Victorians began the culture of exchanging roses with their beloved for communicating unspoken feelings.

प्यार का इजहार करने के लिए Valentine Week की 7 फरवरी से शुरुआत हो रही है। हफ्ते का पहला दिन Rose Day के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन गुलाब के फूल देकर अपने पार्टनर के सामने अपने इमोशन्स का इजहार किया जाता है। लेकिन कभी ये सोचा है कि आखिर गुलाब दिया क्यों जाता है। हम एक ऐसे समाज में रहते हैं जहां हम कई रिश्तों से जुड़े हुए हैं। रोज डे हमे मौका देता है कि हम अपनी लवर, भाई\बहन या दोस्त को रोज देकर इस रिश्ते में ताजगी भर सकते हैं। गुलाब के फूल आपको कई रंगों में मिल जाएंगे , जिसमें, रेड, पिंक, येलो, व्हाइट रोज़ होते हैं. इन फूलों को गिफ्ट में देने से ये किस के भी चेहरे पर खुशी ला सकते हैं. इन फूलों के रंगों की अलग-अलग इम्पोर्टेंस भी है।

#ValentineWeek2021 #Roseday #happyvalentinesday