अधिवक्ता एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सदस्यों को पद और गोपनीयता की दिलाई गयी शपथ

  • 3 years ago
शाहजहांपुर जिले के तिलहर तहसील परिसर के सभागार में शनिवार को एक समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिवक्ता एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। समारोह के मुख्य अतिथि जिला जज रामबाबू शर्मा ने भगवान गणेश के चित्र के समक्ष दीप जलाकर तथा माल्यार्पण कर आयोजन का शुभारंभ किया।इस मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं का अति महत्वपूर्ण स्थान होता है जिसके लिए उनके द्वारा किए जाने वाले प्रयास भी काफी सराहनीय होते हैं।आयोजन में मौजूद रहे जिला जज रामबाबू शर्मा,अपर जिला जज,बार काउंसिल सदस्य श्रीश मेरोहत्रा,नायब तहसीलदार राजेश्वर सिंह,सिविल जज मोहम्मद,साजिद खान,सिविल जज अनुराग सिंह ने नवनिर्वाचित सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस दौरान रामपाल सिंह गंगवार को अध्यक्ष,जितेंद्र प्रताप सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अखिलेश्वर सिंह महासचिव,विनीश सक्सेना कोषाध्यक्ष,संजय शर्मा उपाध्यक्ष,पूरनलाल गंगवार उपाध्यक्ष,शीलेंद्र मोहन मिश्रा कनिष्ठ उपाध्यक्ष,संजीव कुमार गंगवार कनिष्ठ उपाध्यक्ष सचिव,सहित आदि लोग मौजूद रहे।