Farmers Protest: जहां Police ने गाड़ी थी कीलें, वहां किसानों ने लगा दिए फूल | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Farmers at Ghazipur on the Delhi-Uttar Pradesh border on Friday planted flower saplings along a road stretch, saying it was their response to spikes on the roads, cement walls and multiple barricades fixed in the area by the police.


किसान ट्रैक्टर के जरिए बैरिकेडिंग को तोड़कर आगे ना बढ़ जाएं इसलिए सड़क पर कील भी गाड़ दी गई है. वहीं इस कील को लेकर किसानों में नाराजगी है. इसी नाराजगी को व्यक्त करने के लिए किसानों ने गांधीवादी तरीका अपनाया है. अब जहां-जहां पुलिस-प्रशासन द्वारा कीलें लगाई गई थीं वहां-वहां फूलों के पौधे रोप जा रहे हैं. इसके लिए दो डंपर मिट्टी भी गाजीपुर बॉर्डर पर मंगवा ली गई है. गाजीपुर बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों के नेता राकेश टिकैत कीलों वाली जगह पर ही पौधे रोपने का काम हो रहा है.


#FarmersProtest #GhazipurBorder #SpikesVsFlower #OneindiaHindi

Recommended