IRCTC ने शुरू की Online Bus Booking Service, जानिए पूरा प्रोसेस | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago

Indian Railway Catering and Tourism Corporation Limited (IRCTC) has now started a new facility. IRCTC has started its online bus booking service. This service has been started across the country from January 29, giving information on Friday, IRCTC said that after the introduction of this facility, passengers can book tickets for buses after trains and flights. During booking, customers will also get the benefit of bank and e-wallet discounts.


इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने अब एक नई सुविधा शुरु की है।IRCTC ने अपनी ऑनलाइन बस बुकिंग सर्विस शुरू कर दी है. इस सर्विस को देशभर में 29 जनवरी से शुरु कर दिया गया है IRCTC ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस सुविधा के शुरू होने के बाद यात्री ट्रेन और फ्लाइट के बाद अब बसों की टिकट भी बुक कर सकते हैं. बुकिंग के दौरान ग्राहकों को बैंक और ई-वॉलेट डिस्काउंट्स का भी फायदा मिलेगा.

#IRCTC #OnlineBusBooking

Recommended