Kumbh 2021: कुम्भ मेला तैयारी को लेकर एडीजी व आईजी ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण

  • 3 years ago
धर्म नगरी वृंदावन में 16 फरवरी से आयोजित होने वाले वैष्णव कुंभ मेला को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के विशेष निर्देशों को देखते हुए जहां तैयारियां तेजी से चल रही हैं।
शुक्रवार को एडीजी और आईजी ने वृंदावन में लगने बाले कुम्भ मेले की सुरक्षा को लेकर अधिकारीयों से चर्चा की। वहीं अधिकारियों द्वारा निरीक्षण का दौर भी लगातार जारी है। इसी श्रंखला में एडीजी अजय आनंद वृंदावन आए। जहां उन्होंने आईजी ए सतीश गणेश एवं एस.एस.पी डॉक्टर गौरव ग्रोवर के साथ कुंभ मेला क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण किया और तैयारियों पर संतुष्टता जताई। साथ ही उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को महिला सुरक्षा आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुम्भ में सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे और सिविल पुलिस के आलावा बहार से भी फ़ोर्स बुलाने के लिए मंथन चल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कोतवाली की व्यवस्था भी देखी। वृन्दावन कोतवाली की व्यवस्थाओं को देखने के बाद एडीजी और आईजी कुम्भ मेले की और अपना रुख कर वहाँ की व्यवस्थाओं को देखने के लिए निकले।

Recommended