Congress को 2019-20 में मिला Rs 139 Crore का Fund, जानिए किसने चंदा दिया | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The Congress mopped up Rs 139 crore from contributions in 2019-20, down from the Rs 146 crore it gathered a year earlier. The Lok Sabha polls were held in the first two months of 2019-20.One of the party’s biggest donors in 2018-19, Tatas backed Progressive Electoral Trust, kept away from contributing to the party in the election year. Watch video,

कांग्रेस ने चुनाव आयोग को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए चंदे का ब्योरा दिया है. कांग्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसे 139 करोड़ रुपए 20 हजार रुपए से ऊपर के चंदे के रूप में मिले हैं. इसमें बताया गया है कि 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 के बीच पार्टी को 20 करोड़ रुपए का चंदा अकेले ITC लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों से मिला है. इस तरह आईटीसी इस वक्त कांग्रेस की सबसे बड़ी दानकर्ता कंपनियों में शामिल हो गई है. देखें वीडियो

#Congress #Fund