रोजगार मेला बेरोजगारों के लिए बना वरदान

  • 3 years ago
रोजगार मेला बेरोजगारों के लिए बना वरदान
#Rojgar mela #Berojgaro ke liye #Bana vardan
ललितपुर। शासन की मंशा के अनुरूप सूबे के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें अपना अपना पंजीकरण कराने के लिए बेरोजगारों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मेले का उद्देश्य एक ही छत के नीचे विभिन्न कंपनियों मैं अभ्यार्थियों को उनकी क्वालिफिकेशन के आधार पर रोजगार दिलाना था। मिली जानकारी के मुताविक आज जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय इन्टरकालेज में ब्रह्द रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी ए दिनेश कुमार ने फीता काटकर किया। इस मौके पर श्रम सेवायोजन राज्य मंत्री प्रतिनिधि भाजपा उपाध्यक्ष चंद्रशेखर पंथ उर्फ चंदू तथा अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा के साथ सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में बाहर से आये करीब 17 कम्पनियों ने अपने स्टाल भी लगाए।

Recommended