Noida में आ रही हैं 'Fast Trains', इन 10 Stations पर नहीं रुकेगी Metro । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Commuters will soon be able to cover the distance between Greater Noida’s Pari Chowk and Noida’s Sector 51 metro stations in 28 minutes, with the Noida Metro Rail Corporation (NMRC) deciding to take 10 stations off the list of stops. The current travel time between Sector 51 and Pari Chowk is 37 minutes. Once the “fast” trains start plying, the distance can be covered in 28 minutes and 30 seconds during peak hours,

नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन पर यात्रियों के सफर के वक्त को घटाने के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने 'फास्ट ट्रेन्स' शुरू करने का ऐलान किया है. लेकिन ये ट्रेनें पीक ऑवर्स यानी जब मेट्रो में सबसे ज्यादा यात्री सफर कर रहे होते हैं, यानि कि बिजी समय में एक्वालाइन मेट्रो 10 स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। उस समय में ऐसे स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी, जहां की राइडरशिप कम होती है, यानी कि जहां से ट्रेन में कम यात्री चढ़ते हैं. NMRC की मैनेजिंग डायरेक्टर रितु माहेश्वरी ने एक बयान जारी कर बताया कि ये इनीशिएटिव फरवरी से शुरू की जाएगी.

#Noida #metro #fasttrains

Recommended