Coronavirus: अब 'Double Infection' का अटैक, मरीज में एक साथ मिले 2 वैरिएंट | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Two patients in Brazil have tested positive for more than one strain of coronavirus at the same time in what is believed to be the world's first double Covid infection.Researchers at Feevale University made the discovery after swabbing 90 infected people in Rio Grande do Sul, southern Brazil.


कोरोना वायरस महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है. कोरोना के नए स्ट्रेन से विश्वभर के वैज्ञानिकों की टेंशन और बढ़ गई है. इस बीच दुनिया में पहली बार कोरोना वायरस का 'डबल इंफेक्शन' का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ब्राजील में दो मरीज एक ही साथ कोरोना वायरस के दो अलग अलग वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. ब्राजील की Feevale यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों की रिसर्च में ये बात सामने आई है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन दो लोगों में डबल इंफेक्शन की जानकारी मिली है, उनके सैंपल उत्तरी ब्राजील के रिओ ग्रांडे डो सुल से लिए गए थे.

#Coronavirus #Brazil #OneindiaHindi

Recommended