गाजीपुर बॉर्डर पर किलेबंदी को लेकर प्रियंका ने पूछा सवाल, अखिलेश ने शायरना अंदाज में कसा तंज

  • 3 years ago
Kisan Andolan, लखनऊ। कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच फिलहाल सहमति बनती हुई नजर नहीं आ रही है। किसान पिछले काफी से दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए है और विरोध प्रदर्शन कर रहे है। किसानों का कहना है कि जब तक तीनों कानून वापस नहीं होते तब तक वो यहां डटे रहेंगे। तो वहीं, गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी में हुई हिंसा की घटनाओं के बाद दिल्ली पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बॉर्डर पर भारी बैरिकेडिंग करते हुए सड़क पर मोटी-नुकीली कीलें लगा दी हैं। अब इस मसले को लेकर उत्तर प्रदेश प्रभारी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।