केला व्यापारी के खाते से अज्ञात ठग ने उड़ाई 30 हजार की नकदी

  • 3 years ago
शामली के कांधला कस्बा निवासी केले व्यापारी के खाते से अज्ञात ठग ने हजारों रूपये की नगदी साफ कर दी। पीड़ित व्यापारी ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ठग की तलाश कर रहीं है। कस्बे के बाइपास रोड निवासी शादाब मंसूरी केले का व्यापारी है। रविवार की शाम को व्यापारी के मोबाइल पर अज्ञात ने व्यक्ति ने फोन कर खाते से संबंधित जानकारी मांगी। आरोप है कि जैसे हीं व्यापारी ने अज्ञात फोन करने वाले व्यक्ति को अपने खाते की जानकारी दी। कुछ देर बाद हीं व्यापारी के खाते से तीस हजार रूपये की नगदी साफ हो गई। पीड़ित के फोन पर खाते से रुपये कटने का मैसेज आया तो व्यापारी के पैरों तले से जमीन खिसक गई। पीड़ित व्यापारी ने थाने पहुंचकर अज्ञात ठग के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी ने बताया कि पीड़ित व्यापारी की तहरीर मिली है। शीघ्र हीं ठग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।