Railway Budget 2021: Railway-Metro के लिए कई बड़े ऐलान, दो प्रोजेक्ट को 8000 करोड़ | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Finance Minister Nirmala Sitharaman has made several big announcements related to railways and metro in the budget. Finance Minister Nirmala Sitharaman has allocated an amount of Rs 1,10,055 crore for the Railways, of which Rs 1,07,100 crore is for capital expenditure only. Apart from this, Metro will also get the facility of light, neo and water metro under the announcement of 11 thousand crore budget.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में रेलवे और मेट्रो से जुड़े कई बड़े ऐलान किए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे के लिए 1,10,055 करोड़ रुपये की रुपये की राशि आवंटित की है, जिसमें 1,07,100 करोड़ रुपये केवल पूंजीगत व्यय के लिए है. इसके अलावा मेट्रो को 11 हजार करोड़ बजट की घोषणा के तहत देशवासियों को लाइट, नियो और वाटर मेट्रो की सुविधा भी मिलेगी.

#Budget2021 #RailwayBudget2021 #NirmalaSitharaman