Budget 2021: जानिए वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman बनाएंगी ये बड़ा Record | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
. Finance Minister Nirmala Sitharaman will set a new record for the second time on Monday, February 1, when he presents the general budget. She will become the first woman Finance Minister to present two budgets in India. But the list of those presenting the highest budget in the country is long. Among them, Morarji Desai is at the forefront of presenting 10 budgets.

1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करेंगे. जिसपर पूरी देश की निगाहें टिकी हुई है. माना जा रहा है कि कोरोनाकाल के मद्देनजर इस बार का बजट बेहद अलग हो सकता है. हालांकि इस बीच बता दें कि इस बार जैसे ही निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी तो एक नया रिकॉर्ड बनेगा. दरअसल वो भारत में दो बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री बनेंगी. लेकिन देश में सबसे ज्यादा बजट पेश करने वालों की फेहरिस्त लंबी है

#UnionBudget #NirmalaSitharaman #OneindiaHindi