Maharashtra governmentने शुरू किया Jail Tourismअब Yerwada Jailमें घूम सकेंगे Tourist वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray on Tuesday launched a 'jail tourism' initiative of the state government from Pune's Yerawada prison, in a move to help students learn about historical experiences.The initiative was launched via an online event. Deputy Chief Minister Ajit Pawar and other top officials were physically present at the Yerawada jail.

क्राइम करने के बाद जब अपराधी पकड़े जाते हैं तो उन्हें जेल भेजा जाता है. हममें से ज्यादातर लोग सोचते हैं कि जेल में उनके साथ क्या होता होगा। अब आप क्राइम करके जानकर तो जेल जाना पसंद नहीं करेंगे। लेकिन अब शौक से जेल में घुम सकते हैं वहां की रोटी खा सकते हैं। वहां का पानी पी सकते हैं। जेल जाने के लिए लोगों को कोई अपराध करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। दरअसल, महाराष्‍ट्र सरकार ने 'जेल टूरिज्‍म' की शुरुआत की है।

#India #Maharashtra #JailTourism #UddhavThackeray #Students

Recommended