Indian Railway: Farmer Protest के चलते Travel न कर पाने वालों के पैसे होंगे Refund | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
During the tractor rally organized by the farmers in Delhi on the occasion of Republic Day, the protesters created a lot of uproar. On this, the Indian Railways has issued an order. Railways has decided to refund the entire money of the ticket to all those people who had to catch the train from Delhi, but they could not reach the station on time. The railway has appealed to the passengers that any train whose train was from Delhi till 9 o'clock tonight should apply for refund.

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में किसानों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने काफी हंगामा मचाया. इस पर इंडियन रेलवे ने एक आदेश जारी किया है. रेलवे ने उन सभी लोगों के टिकट का पूरा पैसा वापस करने का निर्णय लिया है, जिन्हें दिल्ली से ट्रेन पकड़नी थी, लेकिन वो समय पर स्टेशन नहीं पहुंच सके. रेलवे की ओर से यात्रियों से अपील की गई है कि जिनकी भी ट्रेन आज रात 9 बजे तक दिल्ली से थी वो रिफंड के लिए अप्लाई कर दें.

#IndianRailway #TractorRally #Delhi

Category

🗞
News

Recommended