Coronavirus India Update : Kerala में नहीं सुधर रही कोरोना की स्थिति,जानिए क्यों | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The pace of new cases of coronavirus in the country seems to be slowing down. But the Health Ministry is worried about new cases of COVID-19 in Kerala. Currently, Kerala is the most affected state in terms of new corona cases. Sources in the Ministry of Health said that Kerala has 11 districts among the top 20 districts in India regarding Corona cases. These include Ernakulam, Trivandrum, Kottayam, Alleppey, Pathanamthitta and other districts.

देश में कोरोनावायरस के नए मामलों की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है. लेकिन केरल में COVID-19 के नए मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय चिंता में है. वर्तमान में कोरोना के नए मामलों के लिहाज से केरल सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि कोरोना के मामलों को लेकर भारत के टॉप 20 जिलों में केरल के 11 जिले हैं. इनमें एर्नाकुलम, त्रिवेंद्रम, कोट्टायम, एलेप्पी, पथनमथिट्टा समेत अन्य जिले शामिल हैं.

#Coronavirus #Covid19

Recommended