Bihar: Nitish Kumar Govt के खिलाफ Social Media पर लिखना पड़ेगा भारी, सर्कुलर जारी | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Bihar's Nitish government has decided to take action against those who spread false, misleading and false information on social media. All the departments have been ordered to take action against IT Minister, ministers, MLAs, or officials of any department on social media for misleading posts. It has been said in the order that after identifying such people and inform the Economic Offenses Wing.


बिहार की नीतीश सरकार ने सोशल मीडिया पर गलत, भ्रामक और झूठी सूचनाओं फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है. सोशल मीडिया पर सरकार के मंत्री, विधायक, या किसी विभाग के अधिकारी के खिलाफ भ्रामक पोस्ट करने वालों पर आईटीएक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी इसके लिए सभी विभागों को आदेश दिए गए हैं. आदेश में कहा गया है कि ऐसे लोगों को पहचान कर आर्थिक अपराध शाखा को सूचित करें.

#BiharNews #SocialMedia #NitishKumar

Recommended