IAS Exam में 'बैकडोर एंट्री' के लिए ट्रोल करने वालों को Om Birla की बेटी का ये जवाब | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago

Anjali Birla, daughter of Lok Sabha Speaker Om Birla, is dominated on social media these days. Actually, they have to be selected in UPSC behind this. Let us tell you that recently (UPSC) list of reserve category of 89 candidates of Civil Services Examination 2019 was released, in which Anjali Birla was also named. Since then, there is a debate on social media that Anjali Birla, daughter of Lok Sabha Speaker Om Birla, has been made an IAS without giving UPSC exam. At the same time, those who troll for 'backdoor entry' in the IAS exam have given a strong reply by speaker Om Birla's daughter Anjali Birla.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। दरअसल इसके पीछे उनका यूपीएससी में सलेक्शन होना है। आपको बता दें कि हाल ही में (UPSC) की ओर से सिविल सेवा परीक्षा 2019 के 89 उम्मीदवारों के रिजर्व कैटेगरी की सूची जारी की गई थी, जिसमें अंजलि बिरला का नाम भी था। तभी से सोशल मीडिया पर यह बहस चल रही है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिड़ला को बिना यूपीएससी परीक्षा दिए ही आईएएस बना दिया गया है। वहीं IAS परीक्षा में 'बैकडोर एंट्री' के लिए ट्रोल करने वालों को स्‍पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला ने कड़ा जवाब दिया है

#IASExam #OmBirla #AnjaliBirla